लखनऊ : यूपी मानव श्रृंखला का रिकॉर्ड बनने जा रहा है। आगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर यूपी के सभी शहर में मानव श्रृंखला और सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण का विश्न रिकॉर्ड बनाया जाएगा। सुबह 11 बजे से कक्षा 8 से 12 तक छात्र इस पूरी प्रक्रियां में शामिल होंगे। इस कड़ी में यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें : शिवपाल बनाए जा सकते हैं महासचिव? बंद कमरे में अखिलेश से हुई 1 घंटे बातचीत
जानकारी के मुताबिक, इस मानव श्रृंखला में उच्च प्राथमिक शिक्षा के 45605, माध्यमिक शिक्षा के 28928 और उच्च शिक्षा के 4025 विद्यालय शामिल होंगे। विभागों की तरफ से भी अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। कार्यकर्म के आयोजकों का कहना है कि देश में इतने बड़े स्तर पर पहली बार आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्टेकहोल्डर विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।