लखनऊ : स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने अपने नए फ्लैगशिप फोन Tecno Phantom X2 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस Tecno Phantom X2 Pro 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 5G चिपसेट और रिट्रेक्टेबल पोर्ट्रेट लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। टेक्नो के नए फ्लैगशिप फोन को दो मूनलाइट सिल्वर और स्टारडस्ट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसकी कीमत 49,999 रुपये है और यह अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है।
Experience luxury and extraordinary with our Ultra premium flagship
smartphone TECNO Phantom X2 Pro.Pre-book your smartphone today at Rs.49,999. Enjoy and avail pre-booking
offers on https://t.co/X7w4DBP1WW and Retail outlets. pic.twitter.com/viNbR8UFWy— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) January 17, 2023
टेक्नो फैंटम एक्स2 5जी में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस के प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में एंड्रॉयड 12 के साथ HiOS 12.0 का सपोर्ट दिया गया है। टेक्नो फैंटम एक्स2 5जी के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल, दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड और तीसरा 2.5x ऑप्टिकल जूम और रिट्रेक्टेबल पोर्ट्रेट लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का है। फोन के साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी मिलती है।