लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र में लूट के मामले में पूछताछ के लिए लाए गए एक युवक की गुरुवार देर रात मौत हो गई। अचानक मौत की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में अफरा-तफरी मच गई। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर परिजनों व ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार का हंगामा न हो, इसके लिए थाना परिसर और अस्पताल के गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल व PAC के जवानों को तैनात किया गया। पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर गुस्साई भीड़ ने जौनपुर-प्रयागराज मार्ग के पकड़ी चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। मामले का विरोध बढ़ता देखकर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र के एसओ समेत तीन पुलिसकर्मियों काे निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: ससुराल आए युवक ने ट्रेन के पटरी पर लेटकर की आत्महत्या

पूछताछ के दौरान युवक की बिगड़ी थी हालत
बक्शा थाने में चार युवकों को लूट के मामले में पुलिस पूछताछ के लिए लाई थी। थाना क्षेत्र के चक मिर्जापुर निवासी तिलकधारी यादव के 35 वर्षीय पुत्र किशन यादव उर्फ पुजारी को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान किशन की हालत बिगड़ने लगी। थाने के पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में रात्रि 1.30 बजे बक्शा सीएचसी अस्पताल ले गए। हालत ज्यादा बिगड़ती देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की अचानक मौत से पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। शुक्रवार सुबह 9 बजे से फोर्स आनी शुरू हो गई थी। पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है और बड़ी संख्या में पुलिस बल व PAC के जवानों को तैनात किया गया।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *