लखनऊ: लखनऊ नगर निगम का कार्यकाल 20 जनवरी 2023 से समाप्त हो गया. इसके साथ ही लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया का कार्यकाल भी खत्म हो गया और उसकी जगह अब तीन सदस्यों की समिति अब प्रशासकीय कामकाज संभालेगी. लखनऊ नगर निगम का चुनाव भी 16 अन्य नगर निगमों के साथ जनवरी में होना था, लेकिन ओबीसी आरक्षण को लेकर फंसे पेंच के बाद चुनाव टल गया. नए चुनाव अब अप्रैल-मई में ही चुनाव संभव दिख रहे हैं.
तीन सदस्यीय समिति का गठन
जानकारी के अनुसार, नगर निकाय का कार्यकाल खत्म होने के बाद जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने समिति का गठन किया. इस कमेटी में डीएम अध्यक्ष होंगे. नगर आयुक्त समिति के सदस्य होंगे, साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासनिक सदस्य बनाए गए हैं. नगर निगम निकाय का कार्य यही समिति देखेगी. हालांकि इस समिति को कोई बड़ा नीतिगत निर्णय लेने का अधिकार नहीं होगा.