लखनऊ : उत्तर-पश्चिम भारत में कड़ाके की सर्दी, घने कोहरे और शीत लहर से राहत के बाद अब एक बार फिर मुसीबत आन पढ़ी है। लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोंडा समेत अवध व प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार को बारिश हुई। लखनऊ व गोंडा में ओले भी पड़े। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 27 जनवरी तक इसी तरह बूंदाबांदी-बारिश का दौर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जारी रहेगा। ओले के कारण मौसम और ठंडा होगा।
यह भी पढ़ें : वॉकथन हुई रवाना: लखनऊ में इस रूट पर आज ट्रैफिक डायवर्जन
राजधानी लखनऊ में कल शाम करीब साढे पांच बजे हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि सोमवार से प्रदेश (UP weather) के कई हिस्सों में हल्की गरज के साथ बारिश और उसके बाद तेज बारिश होने की संभावना है। लखनऊ में भी 23-24 को भी बारिश के आसार हैं।