पुरवा उन्नाव: सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए एक मानव श्रृंखला का आयोजन सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर तहसील पुरवा के मुख्य द्वार से लेकर मिर्री चौराहा पुरवा तक किया गया।
जिसमे एक दर्जन विद्यालयों के स्कूली छात्र छात्राओं सरकारी दफ्तरों के अधिकारियों कर्मचारियों सहित सैकड़ों लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर वाहन चालकों एवम आम जनमानस को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। मानव श्रृंखला में शामिल स्कूली बच्चों ने हाथ में पोस्टर व बैनर लेकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जहां जागरुक किया।
वहीं उपजिलाधिकारी अजीत जयसवाल, ए आर टी ओ प्रवर्तन अरविंद, तहसीलदार अमृत लाल, बीडीओ डा.संतोष श्रीवास्तव, कोतवाल चंद्रकांत सिंह, ई ओ के एन पाठक, नायब तहसीलदार शिव दर्शन की उपस्थिति में ग्राम विकास अधिकारी पुत्तन लाल पाल ने उपस्थित सैकड़ों छात्र छात्राओं एवम जन सामान्य को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, बाइक चलाएंगे हेलमेट लगाएंगे, शराब पीकर वाहन नही चलाएंगे चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग आदि की सामूहिक शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी अनिल पटेल, अशोक भारती, मनोज वर्मा, दीपक, राजेंद्र सहित कई सैकड़ा लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें।