लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 17 में स्थित नीलगिरी अपार्टमेंट के सामने रविवार रात दो दुकानों में भीषण आग लग गईं। आग की लपटें देखकर स्थानीय निवासियों ने दुकान मालिकों को सूचना देने के साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी । मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया ,लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा समान जलकर राख हो चुका था।

आशीष उर्फ दिगम्बर अपने परिवार के साथ सेक्टर 12 में रहते हैं । उन्होंने बताया कि वें नीलगिरी अपार्टमेंट के सामने दीपक जनरल स्टोर के नाम से दुकान चलाते हैं। दुकान के ठीक बगल में बाबू खेड़ा कोठी निवासी अशोक कुमार सब्जी की दुकान चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। दोनों दुकानदार रोजाना की तरह रविवार रात दुकान बन्द कर घर चले गए । रात करीब 12:30 बजे उन्हें फोन पर दुकान में आग लगने की जानकारी हुई । स्थानीय निवासियों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया ,लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा समान जलकर नष्ट हो चुका था । आशीष के मुताबिक,दुकान में हुए नुकसान की कीमत करीब सात लाख रुपए तो वही,अशोक ने करीब 35 हजार रुपए के नुकसान होने की जानकारी दी हैं ।पुलिस आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल कर रही हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *