लखनऊ: हजरतगंज में अलाया अपार्टमेंट की 5 मंजिला बिल्डिंग 24 जनवरी को अचानक गिर गई थी। इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई थी। ये हादसा तब हुआ था जब बिल्डिंग के बेसमेंट में खुदाई का काम चल रहा था। हादसे के 5 दिन गुजरने के बाद बिल्डिंग का मलब अब पूरी तरह हटा है तो पड़ोस की इमारतों में भी दरारे दिख रही हैं।
“लोग दहशत में जी रहे हैं”
अलाया अपार्टमेंट के बगल में ग्रैंड भवन अपार्टमेंट हैं। इस बिल्डिंग की कुछ दीवारों में भी अलाया अपार्टमेंट के गिरने के बाद दरारें आ गई हैं। घर के मालिक इस समय बाहर रह रहे हैं और घर की देखभाल केयरटेकर कर रहे हैं।
इसी अपार्टमेंट में रहने वाले मोहम्मद जमील बताते हैं, “जब भी मैं अपनी आंखें बंद करता हूं, इमारत के ढहने और बेबस लोगों के दृश्य मेरे दिमाग में आते हैं। अलाया अपार्टमेंट के पास की इमारतों में दरारे दिखी हैं। इससे एक डर पैदा हो गया है। मैं चाहता हूं कि अधिकारी मेरे अपार्टमेंट की मजबूती की जांच करें। ताकि हमें इत्मीनान हो जाए।”