लखनऊ : उत्तर प्रदेश में गोरखनाथ मंदिर में घुसकर सुरक्षाकर्मियों पर आतंकी हमला कर घायल करने और मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को आज एटीएस के विशेष न्यायाधीश विवेकानंद शरण पांडेय की कोर्ट पेश किया जाएगा। जहाँ न्यायाधीश उसे सजा सुनाएंगे।
बतादें, 4 अप्रैल को गोरखनाथ चौकी के मुख्य आरक्षी विनय कुमार मिश्र ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था की, मंदिर के गेट नंबर एक पर अचानक आरोपी ने बांके से पीएसी के सिपाही अनिल कुमार पासवान पर हमला कर हथियार छीनने की कोशिश की। आरोपी को रोकने के लिए आगे आए सिपाही गोपाल गौड़ को भी आरोपी ने घायल कर दिया था। आरोपी किए पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उसके पास से लैपटॉप और उर्दू में लिखी कुछ सामग्री भी बरामद की थी। मामले की विवेचना एटीएस को दी गई। जहाँ पुलिस ने उसे खिलाफ 27 गवाह पेश किए गए। जिसके बाद कोर्ट ने उसे दोषी ठहराया।