लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ठंडी हवाओं का असर दिख रहा है। मौसम में लगातार बदलाव होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शीतलहर का प्रकोप लगातार दिख रहा है ।लखनऊ में लगातार मौसमी बदलाव देखा जा रहा है। कड़ाके की सर्दी से जूझते लखनऊवासियों को बारिश से थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन फिर से राजधानी की फिजां सर्द हवाओं के साथ बदलने लगी है। 25 जनवरी से रुक रुक कर हो रही बारिश से न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है। बारिश के बाद पहाड़ों की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के कारण मौसम ने एक बार फिर करवट ली है।

यह भी पढ़ें; मुर्तजा की सजा पर आज होगी सुनवाई, गोरखनाथ मंदिर पर हमले का है आरोप

आपको बता दें सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ा दी। 28 जनवरी धूप निकली। लोगों को गर्मी का एहसास होता, जिसे सर्द हवाओं ने फीका कर दिया। शनिवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *