लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को हुई हल्की बारिश के बाद ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड फिर से बढ़ गई है। लेकिन भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है की, पश्चिमी विक्षोभ खत्म होते ही प्रदेश का पारा बढ़ने लगा है। सोमवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री तक पहुंच गया। हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की वजह से ठंडक बढ़ रही है। जबकि बारिश समाप्त होने के बाद ठंड में राहत महसूस की जा रही है।
लखनऊ का तापमान:-
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह हल्के कोहरे के बाद दिन भर आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी। लखनऊ में मंगलवार को दिन का तापमान 23 डिग्री और रात का तापमान 12 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है। 31 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक तेज धूप निकलेगी और रोजाना दिन और रात के तापमान में वृद्धि होगी।