लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के लिए बिजली सेवाएं ठप होने जा रही है। यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन के बिलिंग सिस्टम साफ्टवेयर को अपग्रेड करने के लिए मंगलवार शाम से प्रदेश भर के शहरी क्षेत्र में अगले 24 घंटे तक बिजली उपभोक्ता सेवाएं बंद रहेंगी।

24 घंटे तक बिजली सेवाएं रहेंगी ठप:-

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) की जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक़, शहरी क्षेत्र की ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली का सिस्टम साफ्टवेयर अपग्रेड करने के लिए 31 जनवरी को शाम छह बजे से एक फरवरी की शाम छह बजे तक बिल जमा करने, बिल संशोधन करने, कनेक्शन का नाम परिवर्तन करने जैसे सभी कामकाज ठप रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बदायूं, पीलीभीत, हरदोई, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती में शहरी क्षेत्र में बिल संबंधी कोई कार्य नहीं होगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *