लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को संत रविदास जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा देश-दुनिया में रहने वाले उनके करोड़ों अनुयायियों को बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा। मायावती ने संत रविदास जयंती के मौके पर सत्तारूढ़ दलों को सलाह देते हुए कहा की, वे राजनीतिक हितों के लिए सिर्फ संत रविदास के समक्ष नतमस्तक ही न हों, बल्कि उनके बताए मार्ग पर भी चलें।
2. शासक वर्ग भी संतगुरु रविदास जी को अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की ख़ातिर केवल उनको माथा टेकने का कार्य न करे, बल्कि साथ ही, उनके गरीब व दुःखी-पीड़ित अनुयाइयों के हित, कल्याण एवं उनकी भावनाओं का भी ख़ास ख़्याल रखे, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) February 5, 2023
मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की, अगर संत रविदास के मानवतावादी उपदेशों पर शासक वर्ग सही से अमल करता तो आज देह की हालत इतनी चिंताजनक न होती। उन्होंने कहा की, केवल संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की ख़ातिर संत गुरु रविदास के सामने माथा टेकना ठीक नहीं है।
05-01-2023-BSP PRESSNOTE-SANTGURU RAVIDAS JAYANTI pic.twitter.com/aKXrly0Zyc
— Mayawati (@Mayawati) February 5, 2023
मायावती ने आगे अडानी मामले पर मोदी सरकार को घेरते हुआ कहा की, देश की जनता और संत रविदास के अनुयायी पहले ही गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई की मार से काफी परेशान है और अब अडानी प्रकरण के कारण जनता त्रस्त हो गई है। इनके कारण देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही पर केंद्र साकार को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। मायावती के बीजेपी सरकार को सलाह देते हुए कहा की, सरकार को जनता के विश्वास के साथ इस तरह खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।