IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर और अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए पूरी दुनिया में मशहूर रवींद्र जडेजा बहुत जल्द ही टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें कि पिछले साल एशिया कप में लगी चोट के बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं। लगभग पांच महीने बाद वह 9 फरवरी से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी में खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन सर जडेजा के लिए वापसी करना इतना भी आसान नहीं था।
Excitement of comeback
Story behind recovery
Happiness to wear #TeamIndia jersey once againAll-rounder @imjadeja shares it all as India gear up for the
st #INDvAUS Test
![]()
– By @RajalArora
FULL INTERVIEW
![]()
https://t.co/wLDodmTGQK pic.twitter.com/F2XtdSMpTv
— BCCI (@BCCI) February 5, 2023
रविंद्र जडेजा ने क्या कहा
जडेजा टीम इंडिया में वापसी के लिए बहुत उत्साहित हैं। जडेजा ने कहा- “मैं वापसी को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हूं। मुझे फिर से भारतीय जर्सी पहनने का मौका मिला। मैं खुश हूं कि मुझे यह मौका फिर से मिला। यहां तक के सफर में कई उतार-चढ़ाव आए क्योंकि जब आप लगभग पांच महीने तक क्रिकेट नहीं खेलते हो तो यह बात आपको बहुत निराशा देती है। मैं जल्द से जल्द फिर से फिट होने का इंतजार कर रहा था ताकि मैं फिर से भारत के लिए खेल सकूं।”