लखनऊ : यूपी के लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों में सफर करने पर यात्रियों को अब ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। परिवहन निगम ने रोडवेज की बसों के किराए में 25 पैसे की बढ़ोतरी की है। इसके बाद से साधारण बस का किराया 1 रुपए 30 पैसे प्रति किमी के हिसाब से लगेगा। इससे रोडवेज को सालाना 30 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा।
यह भी पढ़ें : Horoscope: मिथुन समेत इन 7 राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, होंगे सभी काम पूरे
अब लखनऊ से कानपुर तक जाने के लिए 96 किलोमीटर सफर के 140 रुपए देने होंगे। इससे पहले 116 रुपए देने होते थे। राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू की ओर से सोमवार शाम को आदेश जारी कर दिया गया है। दरअसल, बीती 30 जनवरी को राज्य परिवहन प्राधिकरण(एसटीए) की बैठक हुई थी, जिसमें रोडवेज बसों और ऑटो के किराए संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। परिवहन निगम की ओर से साधारण बसों में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे मंजूर कर लिया गया था। लखनऊ से सीतापुर, लखीमपुर, दिल्ली, गोरखपुर आदि शहरों के लिए सफर करने वाले पैसेंजरों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।