लखनऊ : उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने बजट सत्र की तैयारी तेज कर दी है। प्रदेश सरकार विधानमंडल का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू करेगी, जबकि 21 फरवरी को योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर सकते हैं। नियमानुसार सत्र शुरू करने के 15 दिन पहले सरकार द्वारा नोटिस जारी होना आवश्यक है। जिसके चलते सरकार ने सोमवार को विधानमंडल के बजट सत्र का प्रस्ताव कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूर किया।
यह भी पढ़ें : तकलीफों को रोकने के लिए संयम-नियम का मार्ग बताया गया: बाबा उमाकान्त जी
सूत्रों के मुताबिक, इस बजट में सरकार युवाओं को लेकर कई बड़े एलान कर सकती है। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का संयुक्त सत्र में अभिभाषण होगा। इसके बाद शोक प्रस्ताव आएगा, जिसके बाद पहले दिन सदन की कार्यवाही खत्म हो जाएगी। 21 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्ताव पेश करेंगे। बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं और प्रदेश के विकास पर फोकस किया जा सकता है। हालांकि बजट सत्र को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक सूचना नहीं आई है।
विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में:-
जहाँ एक ओर सरकार प्रदेश के विकास के लिए बजट पेश करेगी वहीँ दूसरी ओर विपक्षी दल रामचरितमानस विवाद, जातीय जनगणना व महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। जिसके चलते ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की, आगामी बजट सत्र काफी हंगोमदार होने वाला हैं।