लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लखनऊ के राजकीय बालगृह में बीते 5 दिन में 4 बच्चियों की मौत हो गई है। राजकीय बाल गृह की 3 माह की बच्ची दीपा ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। सिविल में भर्ती मासूम को हालत बिगड़ने पर केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था। बाल ग्रह में लगातार हो रही इस मौतों से अधिकारीयों में हड़कंप मचा हुआ है। मौतों की वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है। चार बच्चियों की मौत और कई के बीमार होने के मामले में बाल गृह के अधीक्षक को नोटिस जारी करने के साथ ही मैजिस्ट्रीरियल जांच की सिफारिश की गई है।
कल्याण समिति अधयक्ष ने दिए कार्रवाई के निर्देश:-
बता दें कि राजकीय बाल गृह में 3 बच्चों की मौत 10 से 12 फरवरी के बीच हुई थी। मंगलवार को एक और बीमार बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद राज्य बाल अधिकार आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल ने बाल गृह जाकर अधीक्षक को फटकार लगायी और घटना की जानकारी ली। कल्याण समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह यादव ने भी बाल गृह का निरीक्षण किया। डीपीओ ने लापरवाही और इलाज में कमी के दोषी लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सूत्रों के मुताबिक, बाल गृह में उचित देखभाल न होने के कारण ठंड से बच्चों की मौत हो रही है।