लखनऊ : विकास खण्ड पुरवा उन्नाव के प्राथमिक विद्यालय डेला के सहायक अध्यापक शुभम श्रीवास्तव का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के रूप में हुआ है। इस खबर के आते ही विकास खण्ड पुरवा के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। आज विकास खण्ड पुरवा के एआरपी आलोक अवस्थी स्वयं डेला के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपनी टीम के साथ शुभम श्रीवास्तव को सम्मानित करते हुए मुंह मीठा कराते हुए बधाई दी।
यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर कुंभ,धनु समेत इन तीन राशि वालों पर बरसेगी महादेव की कृपा
शुभम श्रीवास्तव गत दो वर्षों से प्राथमिक विद्यालय डेला में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। आपको बताते चलें कि वर्तमान एआरपी आलोक अवस्थी भी 2015 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रूप में चयनित हो चुके हैं। ग्राम प्रधान संदीप और विद्यालय के प्रधान शिक्षक रोहित त्रिवेदी ने शुभम को गांव एवं विद्यालय के नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जयप्रकाश वर्मा, प्रदीप सोनकर, अखिलेश बहादुर सिंह, दिलीप शुक्ला, योगेश मनोज चौधरी, अभिषेक आदि शिक्षक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।