लखनऊ : यूपी में छह जिलों में 22 ठिकानों पर छापेमारी कर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्कॉलरशिप से जुड़े दस्तावेज के साथ नकदी और विदेशी मुद्रा बरामद की है। अल्पसंख्यक, एससी-एसटी, गरीब और दिव्यांग विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति हड़पने के लिए फिनो पेमेंट बैंक में 3000 फर्जी खाते खोले गए। इनमें से तमाम खाते बच्चों और बुजुर्गों के नाम पाए गये हैं।
अभी जारी रहेगी छापेमारी:-
ईडी सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान आरोपियों के ठिकानों से करीब 37 लाख रुपये नगद, 956 अमेरिकी डॉलर और संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं। हॉस्टल और संचालकों के घरों से सिम कार्ड, मुहरें और बैंक खाते से जुड़े दस्तावेज के साथ बेनामी संपत्तियों के भी दस्तावेज बरामद हुए हैं। ईडी ने बीती रात कुछ संदिग्धों की तलाश मेंं बदायूं और मुरादाबाद के कुछ ठिकानों को भी खंगाला है। चर्चा है कि यह छापेमारी इस घोटाले से जुड़े लोगों की पूरी चेन पकड़े जाने तक जारी रहेगी।
सूत्रों के मुताबिक स्कॉलरशिप के खेल में फिनो पेमेंट बैंक के एजेंट शामिल थे। इनमें रवि प्रकाश गुप्ता, मो. साहिल अजीज, अमित मौर्या, तनवीर अहमद और जितेंद्र सिंह द्वारा खुलवाए गए खातों में पैसा भेजा गया। इन्हीं के माध्यम से अकाउंट किट और चेकबुक भी हासिल कर ली गई थी। पात्रोंं के नाम खुले खातों का कंट्रोल कॉलेज संचालक खुद कर रहे थे। यह खाते लखनऊ और मुंबई की शाखाओं में खोले गए थे। कॉलेज परिसर में फिनों के माइक्रो एटीएम से पैसे निकाले जाते थे। बतादें अब तक लखनऊ के एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, हाइजिया कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, हाइजिया इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी, लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एजूकेशन, फर्रुखाबाद के डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, हरदोई के डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन, जीविका कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, आरपी इंटर कॉलेज, ज्ञानवती इंटर कॉलेज, जगदीश प्रसाद वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छापा मारा गया है।