लखनऊ : ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे बड़े माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को पैसे देने वाली मशीन बनाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। ट्विटर ने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) मेथड को लेकर एक नई अनाउंसमेंट की है। शुक्रवार को ट्विटर ने कहा कि अब वो केवल अपने पेड सब्सक्राइबर्स को ही अकाउंट्स को सिक्योर करने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन मेथड के तहत टेक्स्ट मैसेजेस को यूज करने की परमिशन देगा।
Effective March 20, 2023, only Twitter Blue subscribers will be able to use text messages as their two-factor authentication method. Other accounts can use an authentication app or security key for 2FA. Learn more here:https://t.co/wnT9Vuwh5n
— Support (@Support) February 18, 2023
यह भी पढ़ें : एनीमिया की समस्या से हैं परेशान, इन चीजों के सेवन से दूर होगी परेशानी
यानी यदि आपको SMS आधारिक टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन चाहिए तो आपको पैसे देने होंगे। इसकी शुरुआत 19 मई से होने जा रही है। एप और वेब कोड आधारित टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर पहले की तरह ही काम करेगा, लेकिन मैसेज के जरिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड पाने के लिए आपको पैसे देने होंगे। इसके लिए सभी यूजर्स को नोटिफिकेशन दिए जा रहे हैं। कंपनी ने ट्वीट कर लिखा, ’20 मार्च के बाद से केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर ही टेक्स्ट मैसेजेस को अपने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) मेथड के तौर पर यूज कर पाएंगे।’ तमाम ट्विटर यूजर्स एलन मस्क के इस फैसले से काफी नाराज हैं।
What a load of garbage. This is not the kind of stuff that makes Twitter Blue worth paying for. If you can’t offer 2FA to every user then it’s clear you do not care about the security of your platform. pic.twitter.com/tcUetDZsmG
— Kristofor Lawson (@kristoforlawson) February 18, 2023