लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक विधवा महिला की हत्या का मामला सामने आया है. यहां ससुर पर आरोप है कि उसने अपनी विधवा बहू की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ससुर मौके से फरार हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. बताया जा रहा है मृतक महिला ने एक दिन पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर अपनी जान को खतरा बताया था, लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते उसकी हत्या हो गई.
ये है पूरा मामला?
मामला कोतवाली पूरनपुर का है. यहां एक गांव की रहने वाली महिला ममता देवी के पति दिनेश की 9 माह पहले मौत हो गई थी. महिला के तीन बच्चे हैं. आरोप है कि शनिवार सुबह ससुर छोटे लाल ने अपने दूसरे बेटे व बहू के साथ मिलकर विधवा महिला की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ससुर कुल्हाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि महिला पर तीन बार कुल्हाड़ी से हमला किया गया. घटना के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है संपत्ति के विवाद में ससुर ने विधवा बहू की हत्या की है.