लखनऊ : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 311 अंक गिरकर 60,691 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 99 अंकों की गिरावट रही। यह 17,844 के स्तर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी दिखी। निफ्टी में सबसे ज्यादा कमजोरी वाले शेयरों में एक अदाणी एंटरप्राइजेज रहा। इसमें 5.88 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें : Health Tips: सुपरफूड पपीते के रोजाना सेवन से दूर होंगी कई गंभीर बीमारियां
अडाणी एंटरप्राइजेज, सिप्ला, ब्रिटानिया, BPCL, UPL, HDFC, मारुति और कोटक बैंक समेत निफ्टी-50 के 30 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं डिविस लैब, अल्ट्रा-टेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, हिंडाल्को और इंफोसिस समेत निफ्टी के 20 शेयरों में तेजी रही। इसके अलावा एनर्जी, एफएमसीजी, मेटल्स, फार्मा सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में भी गिरावट रही है।