लखनऊ : घरेलू कंपनी Gizmore ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Gizmore Cloud को लॉन्च कर दिया है। जिसे 1,199 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। Gizmore Cloud के साथ 1.85 इंच की HD IPS कर्व डिस्प्ले दी गई है जिसकी ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसके अलावा इसमें कॉलिंग फीचर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Stock Market: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 311 अंक टूटा
Gizmore Cloud को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है। इसके अलावा इसमें अमेजन एलेक्सा और एपल सिरी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। Gizmore Cloud की बैटरी को लेकर सात दिनों के बैकअप का दावा है। इसके अलावा इस वॉच में हेल्थ फीचर्स के तौर पर हार्ट रेट ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर, पीरियड ट्रैक और SpO2 सेंसर है। हेल्थ फीचर्स को आप HryFine एप के जरिए ट्रैक कर सकेंगे। Gizmore Cloud की बिक्री 20 फरवरी यानी आज से फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है। Gizmore Cloud को ब्लैक स्ट्रैप, ब्लू स्ट्रैप के साथ मेटल बॉडी के साथ खरीदा जा सकेगा।