लखनऊ : राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में सिटी बस में किराए को लेकर हुए विवाद के बाद परिचालक ने एक यात्री को चलती बस से नीचे फेंक दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक ने वीडियो वायरल कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
मोहनलालगंज में सिटी बस के कन्डेक्टर ने चलती बस से यात्री को बाहर ढकेला, मोहनलालगंज से गौरा का ज्यादा किराया मंगाने पर यात्री ने किया विरोध तो चलती बस से बाहर ढकेल दिया.@UPSRTCHQ @CMOfficeUP @AdminLKO @Uppolice pic.twitter.com/yK43aQrdjO
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) February 22, 2023
दरअसल, लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके के गौरा कॉलोनी निवासी अलाउद्दीन ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर आरोप लगाते हुए बताया है की, मोहनलालगंज से गौरा के लिए ₹5 पड़ते हैं। पर परिचालक मोहनलालगंज से गौरा के लिए ज्यादा पैसे ₹17 मांग रहा है। जिसका विरोध करने पर परिचालक ने चलती बस से धक्का देकर नीचे धकेल दिया। हालांकि बस की रफ़्तार कम होने के कारण अलाउद्दीन को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे ने बताया की, अभी तक पीड़ित की तरफ से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराइ गई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज के कार्रवाई की जाएगी।