लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इस बार होली से पहले ही तेज गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है। फरवरी में भी यूपी के कई हिस्सों में रेकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार मार्च में तापमान 40 डिग्री तक रहेगा, जो कि पिछले साल से ज्यादा है।
यह भी पढ़ें : 5 साल बाद ट्रेन ब्लास्ट मामले में मिला इंसाफ, लखनऊ कोर्ट ने सुनाया फैसला
उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम का मिजाज सुबह और शाम सर्द रह रहा है। दिन के वक्त तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है। ऐसे में तापमान 25 से 30 डिग्री तक पहुंच जाता है। बुधवार सुबह लखनऊ में तापमान करीब 18 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते यूपी का तापमान और बढ़ सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली, एनसीआर के साथ ही यूपी के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है।