लखनऊ: बीते शुक्रवार को प्रयागराज शूटआउट में घायल सिपाही राघवेंद्र प्रताप सिंह को आज गुस्से और गम के बीच पंचतत्व में विलीन कर दिया गया. सिपाही राघवेंद्र प्रताप सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार की सुबह क्षेत्र के गेगासों गंगा तट पर पंचतत्व में विलीन हो गया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए और उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
आपको बता दें शव यात्रा के दौरान कस्बे में गांधी चौराहा पर मौजूद हजारों की भीड़ ने राघवेंद्र जिंदाबाद के उद्घोष से अपनी भावना व्यक्त की। मौजूद भीड़ में घटना को लेकर गुस्सा भी नजर आ रहा था, और अपनों को खोने का गम भी झलक रहा था। इस दौरान स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक ए सतीश गणेश, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी , एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ,सीओ महिपाल पाठक आदि पुलिसकर्मियों ने शहीद सिपाही के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर सलामी दी। पुलिस अधिकारियों ने अंतिम समय में कंधा देकर उसे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।