लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आज यानी रविवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल-डीजल की कीमत ज्यादातर जिलों में स्थिर बनी हुई है। यूपी में पेट्रोल का औसत रेट 97 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं डीजल 90 रुपये प्रति लीटर के औसत दर से बिक रहा है। भारत में हर दिन देश की प्रमुख तेल कंपनियां जैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम शहर के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस जारी करती है।
यह भी पढ़ें : Abbas Ansari Case: एयरपोर्ट अधिकारियों पर कसा STF का शिकंजा, पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा
राजधानी लखनऊ में रविवार को पेट्रोल 96.47 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वाराणसी में पेट्रोल 96.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर है। कानपुर शहर में पेट्रोल 96.27 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है। इलाहाबाद में पेट्रोल 97.46 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 90.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। आगरा में पेट्रोल 96.63 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.80 रुपये प्रति लीटर है।