लखनऊ : उमेश पाल हत्याकांड में UP पुलिस को सोमवार सुबह बड़ी कामयाबी मिली। उमेश हत्याकांड में शामिल एक शातिर शूटर को पुलिस ने आज मुठभेड़ में मार गिराया। प्रयागराज में कौंधियारा के लालपुर इलाके में इस हत्याकांड से जुड़े दूसरे आरोपी शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: जेबीआर होटल में बवाल, होली की पार्टी के दौरान जमकर हुआ हंगामा
मुठभेड़ में उस्मान को गोली लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। यह 8 दिन में दूसरा एनकाउंटर है। प्रयागराज पुलिस ने यह एनकाउंटर तड़के 4 से 5 बजे के बीच किया। उस्मान की फायरिंग में एक सिपाही नरेंद्र भी जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। इससे पहले, उमेश पाल और दोनों सिपाहियों की हत्या में शामिल अरबाज को पिछले सोमवार को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। प्रयागराज SOG और पुलिस के मुताबिक, उस्मान प्रयागराज के कौंधियारा के लालापुर में छिपा था। वह लालापुर का ही रहने वाला था। यहां SOG की टीम ने घेराबंदी की, तो उस्मान ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगी।