लखनऊ : माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अतीक अहमद के खिलाफ जांच तेज कर दी गई है। उमेश पाल की हत्या के बाद ईडी मुख्यालय ने अतीक के खिलाफ दर्ज सभी मामलों में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, अब तक ईडी अतीक की आठ करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुका है। वहीं, उसकी 1163 करोड़ कीमत की पर यूपी पुलिस व प्रशासन का शिकंजा कस चुका है।

यह भी पढ़ें : Weather Update: यूपी में सामान्य से दो डिग्री ज्यादा टेंपरेचर, देखें मौसम का हाल 

बतादें, नवंबर 2021 में ईडी की प्रयागराज यूनिट ने अतीक अहमद के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था। जिसके बाद ED ने अतीक ने पत्नी शाइस्ता के नाम पर 4.50 करोड़ रुपये में खरीदी गई जमीन, शाइस्ता के खाते से बरामद 1.28 करोड़ रूपए अटैच कर लिया था। लेकिन कार्रवाई पूरी होने से पहले ही लखनऊ कार्यालय के संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह ने अचानक वीआरएस ले लिया। जिसके बाद पूरा मामला ठंडा पड़ गया था। लेकिन अब राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद एक बार फिर ईडी ने अतीक की फाइलें खोल दी हैं। ईडी के अधिकारी अतीक की प्रयागराज, कौशांबी और लखनऊ स्थित करीब 60 करोड़ रुपये की संपत्तियों की फाइलें देख रहे हैं, जिससे इन्हें भी अटैच किया जा सके।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *