धर्म कर्म: अपने प्रेमियों की टीम बना कर कलयुग को परास्त कर सतयुग आगमन का डंका बजाने वाले, कुदरत के कहर से पहले ही आगाह करने वाले, गौ सेवक, तरक्की के लिए अनिवार्य बुनियादी गुणों को याद दिलाने वाले, लोगों की जान बचाने में जुटे, इस समय के पूरे समरथ सन्त सतगुरु, परम दयालु, त्रिकालदर्शी, दुःखहर्ता, उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने उज्जैन आश्रम में आयोजित होली कार्यक्रम में दिए संदेश में बताया कि महापुरुषों ने अकेले परिवर्तन नहीं किया, अपने सहयोगियों को ज्ञान प्रेरणा दिया, ताकत भरे और उनसे काम कराया और किया।
आपको भी गुरु महाराज के मिशन में लगने की जरूरत है। शिवजी अगर एक थपकी मार दे तो डेढ़-दो सौ मंजिलों के मकान का क्या हाल होगा? गृहस्थी की तरफ से मन को हटा कर प्रचार करो। शाकाहारी नशामुक्त हुए बिना किसी भी क्षेत्र में तरक्की संभव नहीं। गायों को कटवाने वालों को कलयुग छोड़ेगा नहीं। कलयुग के मुंह से लोगों को निकालने की जरूरत है, कहीं वह लोगों को निगल न जाए।