लखनऊ : उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की वजह से मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले पांच दिन तक बादल छाए रहने के साथ ही बूंदाबांदी भी हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट के भी आसार हैं।
यह भी पढ़ें : राशिफल: मेष राशि वालों को काम में मिलेगी सफलता, मिलेंगे उपहार
आईएमडी के अनुसार राज्य में मंगलवार से लेकर गुरुवार तक राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो राज्य के पूर्वांचल वाले इलाके में मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी यूपी में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अगले सप्ताह अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पार करने का भी अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दिन में तेज धूप निकलने के कारण गर्मी का असर देखने को मिलेगा।