लखनऊ : निगोहां इलाके के पुरहिया गांव में मंगलवार शाम होली मिलन समारोह व फाग का आयोजन किया गया। इस दौरान फाग गायकों ने लोक गीत फाग सुनाकर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के आयोजक पंकज दीक्षित उर्फ अरविंद ने फाग में आए फाग टीम का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: छात्रा से गैंगरेप के दोषियों को उम्रकैद, 149 दिन बाद मिला इंसाफ
इस दौरान मौजूद सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे के साथ इस सामाजिक पर्व को मनाने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने ढोलक की थाप पर फाग गीत गाए। कार्यक्रम शाम छह बजे से शुरू होकर देर रात तक चला।
समारोह में गुजिया और ठंडाई के साथ ही समोसा-छोला, टिक्की जैसे व्यंजनों का लोगों ने लुफ्त उठाया। इस मौके पर नीरज दीक्षित, विवेक तिवारी, पूर्व प्रधान लल्लन शुक्ला, मुकेश शुक्ला, आशीष त्रिवेदी, विकास दीक्षित, शुभम,राजेंद्र दीक्षित, छात्र नेता आयुष दीक्षित, कौशलेंद्र तिवारी, दीपांशु, दीनू दीक्षित, दीपक शुक्ला, विजय, विपिन, अंजेश, राजकिशोर, हिमांशु समेत सैकड़ो गांव वासी मौजूद रहे ।