लखनऊ। उन्नाव जिले के पुरवा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश परिवहन राज्य मंत्री द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम समापन हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर राज्य मंत्री द्वारा क्रिकेट टीम विजेताओ को पुरस्कार वितरण किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जीवन में खेल की महत्वता के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन: प्रदर्शनकारी ने SHO पर किया तलवार से हमला, आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, पुरवा क्षेत्र के मिर्री खेड़ा गांव में कई दिन से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान परिवहन राज्य मंत्री का पुरवा नगर अध्यक्ष रेनू गुप्ता ने स्वागत किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अशोक कटियार ने क्रिकेट टीम के विजेताओ को पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार शिक्षा हमारे जीवन के लिए आवश्यक है, ठीक उसी प्रकार खेल भी हमारे जीवन का एक हिस्सा है। खेलने से स्वास्थ्य अच्छा होता है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। कार्यक्रम में टूर्नामेंट टीमें कई ग्राम प्रधान व सैकड़ों ग्राम वासी उपस्थित रहे।https://gknewslive.com