लखनऊ। दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने मंगलवार देर रात 8 बजे दिल्ली पुलिस के SHO पर तलवार से हमला कर दिया। हमले के दौरान  SHO की गर्दन में चोट लगी है। रात को ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इस हमले में उनकी जान बाल-बाल बच गई. हमलावर की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: अडानी ग्रुप के हवाले महाराष्ट्र का ये बंदरगाह, 10,000 करोड़ों रुपए के निवेश की घोषणा

बता दें आरोपी ने तलवार के बल पर पहले दिल्ली पुलिस के एक जवान की कार छीन ली थी। इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया तो वो मुकरबा चौक पर कार छोड़कर एक स्कूटी लेकर भाग खड़ा हुआ। ऐसे में SHO समयपुर बादली आशीष दुबे ने अपने बाकी स्टाफ के साथ उसका पीछा करना शुरू किया। उसी दौरान इस शख्स ने SHO आशीष दुबे पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में SHO की गर्दन में चोट लगी है। रात को ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इस हमले में उनकी जान बाल-बाल बच गई। हमलावर की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। जोकि पंजाब का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पहला मुकदमा लूट का और दूसरा हत्या के प्रयास का दर्ज किया गया है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *