लखनऊ: प्रदेश में कोविड का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कोविड के चार नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या 12 हो गई है। जिन लोगों का परीक्षण सकारात्मक आया है, उनमें अलीगंज की दो महिलाएं, आलमबाग का एक पुरुष और सरोजनी नगर की एक महिला शामिल है। चारों नए मरीजों को घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया हैं।

यह भी पढ़ें : मन को बुरी आदतों-गंदे विचार से हटाकर, सुमिरन ध्यान भजन में लगाओ : बाबा उमाकान्त जी 

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मामलों में वृद्धि मुख्य रूप से मौसमी बदलाव और होली के बाद लोगों के घुलने-मिलने के कारण है। एक सप्ताह पहले तक राज्य भर में रोजाना करीब 5-7 मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब 12-14 मामले सामने आ रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल डॉक्टर्स के महासचिव डॉ. अभिषेक शुक्ला का कहना है की, कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जा रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *