Corona Alert: देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के देखते हुए अभी स्वास्थ अधिकारी अलर्ट मोड़ पर हैं। होली के बाद एक बार फिर बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से सभी राज्यों को चट्ठी लिखकर अतिरिक्त जांच करने के आदेश दिए गए हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कोरोनावायरस की जांच को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कोरोना की जांच की रफ्तार बढ़ाने और हालात पर बारीकी से नजर रखने को कहा है।

यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामला: कोर्ट ने सुनाया फैसला, हिंदू पक्ष को लगा झटका 

जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1590 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। इस दौरान छह संक्रमितों की मौत भी हुई है। 146 दिनों में यह कोरोना के एक दिन का सबसे अधिक केस है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले पांच हफ्तों में देश में संक्रमण के मामलों में नौ गुना तक बढ़ोतरी आई है। संक्रमण के बढ़ते जोखिम को देखते हुए मंत्रालय ने सभी राज्यों को सलाह दी कि वे कोविड से मुकाबले के लिए ‘चार टी’ (टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण) पर विशेष ध्यान दें।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *