Technology : टेक दिग्गज एपल इस साल अपने ईयरबड्स AirPods Pro 2 को लॉन्च करने वाला है। नए एयरपॉट्स को लेकर दावा है कि इसे USB टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग से लैस किया जाएगा। पॉपुलर एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने इसको लेकर दावा किया है। बता दें इससे पहले तक एपल अपने प्रोडक्ट में लाइटनिंग पोर्ट देता आ रहा है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : फिर गरजा बुलडोजर, LDA ने अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने ट्विटर पर पोस्ट के माध्यम से यह दावा करते हुए कहा की, एपल पहली बार अपने नए जनरेशन एयरपॉट्स को लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट की जगह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ पेश करेगा। उन्होंने लिखा, ” मुझे लगता है कि यह संभवतः AirPods Pro 2 का USB-C वर्जन है, जिसमें 2Q23-3Q23 में बड़े पैमाने पर शिपमेंट की उम्मीद है। वहीं ऐसा लग रहा है कि एपल AirPods 2 और 3 के USB-C वर्जन के लिए कोई योजना नहीं बना रहा है।” कुओ ने दावा किया है कि नया AirPods Pro (2nd Gen) मॉडल इस साल की दूसरी या तीसरी तिमाही तक पेश किया जा सकता है। वहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि एपल अपनी आगामी आईफोन सीरीज iPhone 15 को भी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस कर सकती है।