लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की घटना ने एक बार फिर से सबको शर्मसार कर दिया है। जिले के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में बुधवार रात तीन नाबालिग दलित लड़कियां खेत में दुपट्टे से बंधी पड़ी मिलीं। इनमें दो लड़कियों की मौत हो चुकी थी जबकि तीसरी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। इस घटना के बाद बबुरहा गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। उन्नाव जनपद के नौ थानों की पुलिस फोर्स गांव में तैनात है। इसके साथ ही 19 दरोगाओं, 70 मुख्य आरक्षी, 30 सिपाहियों की अतिरिक्त तैनाती की गई। वहीं, पीड़िता के गांव में कई लोग धरने पर बैठे हुए हैं। इनके साथ मौजूद सपा कार्यकर्ता घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं। सूचना आ रही है कि अखिलेश किसी भी वक्त पीड़ितों से मिलने पहुंच सकते हैं। इस सूचना के बाद गांव में पुलिस और सक्रिय हो गई है।
यह भी पढ़ें: कन्नौज: सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को टेम्पो ने रौंदा, मौत
आपको बता दें बीती 17 और 18 की रात्रि से ही पुलिस के आला अधिकारियों का आना जाना चालू हो गया था रात में ही कप्तान उन्नाव डीआईजी लखनऊ आईजी जोन लखनऊ एडीजी एसडीएम पुरवा डाग स्क्वायड एलाऊ घटनास्थल पर कड़ी नजर रखे हुए हैं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल को बरी कट कर दिया है तीनों लड़कियाँ सरसों के खेत के किनारे एक साथ मिली थी तीनों की गर्दन में दुपट्टा लिपटा हुआ था ऐसा परिजनों का कहना है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़कियों की मृत्यु poisoning से होने की पुष्टि हुई है। जहर खाया गया या खिलाया गया यह कहने को कोई तैयार नहीं है लोगों का यह भी कहना है कि यह मामला भी हो सकता है प्रशासन इस मामले को पूरी तरह दबाना चाहता है राजनैतिक पार्टियां ओझी राजनीति कर रही हैं परंतु घटना की सत्यता पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगी। प्रसासनिक अधिकारियों के कहने पर परिवार वालो ने लड़कियों के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए है ,मृत लड़कियों का अंतिम संस्कार आज 9.30 पर होगा। ग्राम में उन्नाव सपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव,पूर्व सांसद अन्नू टंडन ,सुनील रावत, एमएलसी सुनील सिंह, उदय राज यादव सहित जिले के तमाम सपा नेता मौजूद रहे।