UP Weather : उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम की फिजा बदली हुई है। कई जनपदों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन इस बिन मौसम बरसात की वजह से किसानों की खेतों में खड़ी फसल को खासा नुकसान हुआ है। रविवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज धूप खिली रही।
यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा पर आयकर का शिकंजा, विभाग ने शुरू की जांच
अब एक बार फिर मौसम विभाग ने मौसम बदलने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है की, पाकिस्तान, जम्मू और कश्मीर व आसपास बन रही पश्चिमी विक्षोभ की मौसम में परिवर्तन का कारण बनेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक 29 मार्च की रात को एक पश्चिमी विक्षोभ भारत के उत्तर पश्चिम भाग को प्रभावित कर सकता है। 30 मार्च को प्रदेश में मेघ गर्जन, बिजली-पानी के आसार हैं। जबकि 31 को पश्चिमी विक्षोभ का असर लखनऊ में देखने को मिलेगा। यहां भी बारिश, बिजली के आसार हैं।