लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद मचे घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि पर प्रहार करने के लिए राहुल गांधी ने विदेश, देश और संसद में झूठ बोला। कांग्रेस और राहुल गांधी का झूठ बोलने के संस्कार है। उन्होंने कहा, संसद में राहुल गांधी की झूठ को पूरे देश ने सुना। अपने झूठे बयानों को लेकर राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगते हैं और आज ढोंग कर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। राहुल गांधी ने अपने बयानों से ओबीसी समाज का अपमान किया है। बता दें कि मंगलवार को बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया।
The political frustration of Rahul Gandhi has translated his 'poison' towards PM Modi into disrespect and defamation of the country. He, indeed, suffers from Political Psychosis.
– Smt. @smritiirani
Watch full video:https://t.co/EgC7ojFwEt pic.twitter.com/nWps07ih01
— BJP (@BJP4India) March 28, 2023
आपको बता दें केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का टारगेट केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जबकि पीएम मोदी का टारगेट सिर्फ और सिर्फ देश का विकास है। राहुल गांधी ने 4 मई, 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह नरेंद्र मोदी की छवि पर हमले करते रहेंगे, लेकिन नरेंद्र मोदी के लिए वो जनता का प्रेम कम नहीं कर पाए। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी पीएम मोदी का अपमान करते-करते देश के साथ पूरे ओबीसी समाज अपमान करने से भी नहीं चूके।