लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार डग्गामार वाहनों एवं अवैध टैक्सी संचालकों के खिलाफ लाख कार्रवाई करने का दम भरती हो लेकिन मौके पर जमीनी हकीकत बिल्कुल हवा हवाई साबित हो रही है। आए दिन प्रशासन की ओर से अभियान चला कर इन डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, लेकिन इसका डग्गामार वाहनों एवं अवैध टैक्सी संचालकों पर कोई भी असर नहीं हो रहा। दूसरी बार सत्ता में आने के बाद योगी सरकार ने अवैध संचालित हो रहे स्टैंडों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। साथ ही इन अवैध टैक्सियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को सख्त हिदायत भी दी थी।
यह भी पढ़ें : 100 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में 18 पर केस दर्ज, 3 हजार खाते खोलकर की थी ठगी
इसके बावजूद, आज एक बार फिर थाना गाज़ीपुर के पॉलिटेक्निक चौराहे पर खुलेआम डग्गामार वाहन सवारी भरते नजर आए। पॉलिटेक्निक चौराहे पर खुलेआम अवैध टेंपो ऑटो रिक्शा एवं टैक्सी सवारियां भरते-उतारते हैं। लेकिन फिर भी स्थानीय पुलिस प्रशासन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अवैध टैक्सी संचालन के कारण आए दिन जाम की स्थिति पैदा होती है। इसके चलते आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद भी पुलिस इन टैक्सी संचालकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।