लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के नटौली गांव के दर्जनों ग्रामीण गुरुवार को निगोहां थाने पहुंचकर थाने का घेराव कर कुछ लोगों की मिली भगत का आरोप लगाते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज कराए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। कई घण्टो तक थाने में जमे रहे ग्रामीणों को सीओ द्वारा न्याय दिलाये जाने के अस्वाशन के बाद मामला शान्त हुआ।

यह भी पढ़ें: रूस: मोबाईल चार्जिंग पर लगाकर बाथटब में नहा रही थी ये मॉडल, करंट लगने से मौत

बता दें निगोहा के नटौली गांव की रहने वाली सुखराना ने बीती 3 दिसम्बर को तहरीर देकर गांव के ही सोनू सिंह, राम त्रिपाठी, रमेश, जयकरन और राजाराम के विरूद्ध मारपीट, बलवा समेत एसटी एससी की धराओं पर मुकदमा दर्ज हुआ था। गुरुवार को सोनू सिंह, राम त्रिपाठी, धरम सिंह समेत गांव के करीब छ: दर्जन से अधिक लोग निगोहां थाने पहुंचे। जहां नटौली गांव के कुछ लोगों द्वारा मिलीभगत से सुखराना द्वारा दी गयी तहरीर पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। करीब चार घण्टे तक ग्रामीण थाना परिसर में ही जमे रहे जिसके बाद पहुंचे सीओ निगोहां ने ग्रामीणों से बातचीत की और जांच का अस्वाशन दिया। जिसके बाद मामला शान्त हुआ।
सीओ नैमुल हसन ने बताया पूरे दर्ज मुकदमे की जांच की जा रही है। गुरुवार को बयान के लिये कुछ लोगो को बुलाया गया था। जिस पर आरोपी पक्ष ने विरोध जताया जिस पर निष्पक्ष जांच की बात कही गयी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *