मॉस्को। नॉर्थ एशिया के रूस से एक चौंका कर रख देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक फेमस मॉडल की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मॉडल की मौत का कारण कोई और नहीं बल्कि उनका खुद फोन बन गया। बता दें 24 वर्षीय मॉडल मॉडल ओलेवा ने बाथटब में नहाने से पहले अपना फोन चार्जिंग पर लगाया था और वो नहाते समय लेटकर फोन का इस्तेमाल भी कर रही थी। इसी दौरान फोन हाथ से छूटकर पानी में गिर गया। बिजली का तेज करंट बाथटब मे उतर आया और झटका लगने से मौके पर ही ओलेवा की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें: मानवता शर्मसार: नवजात को गेट पर लावारिस छोड़ गए परिजन, PGI में भर्ती
जानकारी के अनुसार, जांच में सामने आया है कि ओलेवा की मौत करंट लगने से ही हुई है। ओलेवा ने फोन चार्जिंग के लिए जिस सॉकेट का उपयोग किया था। वो मेन लाइन थी और उनका आईफोन-8 पानी में गिर गया था। ओलेवा अक्सर बाथटब में बैठकर वीडियो बनाया करती थी और इसी दौरान शायद ये दर्दनाक हादसा भी हुआ। बता दें कि अगर सॉकेट मेन लाइन का नहीं होता तो शार्ट सर्किट के बाद ओलेवा की जान बच सकती थी। फोन बंद हो सकता था लेकिन वाटरप्रूफ होने के चलते वह काफी देर तक ऑन ही रहा और चार्जर भी काम करता रहा। इससे पहले भी रूस में 15 साल की लड़की अन्ना भी बाथरूम में फोन के जरिए बिजली का झटका लगने से उसकी मौत हो गयी थी।