लखनऊ : जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए। ‘ यें बातें डॉ. विवेक त्रिपाठी ने मोहनलालगंज के मऊ गांव के प्राथमिक विद्यालय में रविवार को आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कहीं।

यह भी पढ़ें : हेरोइन तस्कर की ढाई करोड़ की अचल संपत्ति पुलिस ने की कुर्क

शिविर में करीब 245 लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। विद्या हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की ओर से आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड, यूरीन टेस्ट एवं अन्य बीमारियो की जांच पड़ताल कर मुफ्त दवाओ सहित चिकित्सा सेवा का लाभ ग्रामीणो को दिया गया। डॉ. एपी सिहं, डॉ.शिल्पा, डॉ.आकृति, डॉ.सर्वेश, डॉ.योगेश त्रिपाठी ने शिविर में आये लोगो को बीमारी एवं आपातकालीन स्थित से बचाव के उपाय बताये। उन्होने मरीजो को संयम के साथ एहतियात बरतते हुए प्राथमिक उपचार व घरेलू उपचार के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दि।

यह भी पढ़ें : || मौर्य समाज उत्थान समिति से जी.के. न्यूज़ की खास बातचीत ||

इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे। मौजूद लोगो ने स्वास्थ शिविर के आयोजन के लिये डॉक्टरों को धन्यवाद दिया। डॉ.विवेक त्रिपाठी ने बताया उनके अस्पताल में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना कार्ड धारको का इलाज व सभी तरह के आपरेशन नि:शुल्क किये जाते है। इस मौके पर दीपक शुक्ला, राजू पांडे, सौम्या त्रिवेदी, केपी सिहं, आशीष शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, गुलशन यादव, तिलक, आलोक, प्रांशू समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *