Sensex : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 114 अंक चढ़कर 59,106 पर पहुंच गया। निफ्टी में भी 38 अंकों की तेजी रही। यह 17,398 के स्तर पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली है। आज के ट्रेडिंग में निवेशकों की संपत्ति में 1.44 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया है।
यह भी पढ़ें : छह महीने से टूटा पड़ा है ड्रेनेज का चैंबर, कई कालोनी के लोग परेशान
आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, इंफ्रा , कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। जबकि आईटी, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, एफएमसीजी। मेटल्स और एनर्जी सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार में आज मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। निफ्टी के 50 शेयरों में 34 शेयर तेजी के साथ और 16 गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 शेयर तेजी के साथ तो 8 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। अडाणी ग्रुप के 10 में से 8 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।