लखनऊ: बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड मामले में वांछित और पिछले 18 वर्ष से फरार चल रहे शूटर अब्दुल कवि ने बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। अब्दुल ने पुलिस को चकमा देते हुये लखनऊ में सीबीआई की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट याशा शर्मा की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।
आपको बता दें अदालत के आदेश पर अब्दुल कवि को न्यायिक हिरासत में लेते हुए सात अप्रैल तक के लिए जेल भेज दिया गया है। अब्दुल कवि राजू पाल हत्याकांड के बाद से लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस एवं अभियोजन के अनुसार अब्दुल कवि माफिया अतीक अहमद के लिए काम करता था और वह उसके मुख्य शूटरों में एक था। कौशांबी जिले के सराय अकील क्षेत्र निवासी अब्दुल कवि ने 25 जनवरी 2005 को राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते राजू पाल की हत्या कर दी थी।