लखनऊ। मुजफ्फरनगर जिले में रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के विरोध में समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में उनकी टीम ने रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने हाथों में काली पट्टी बांध रखी थी। उन्होंने बढ़ती हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की। रसोई गैस के साथ ही पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से लोगों को महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है। जिससे दो वक्त की रोटी मिलने में भी लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। रोजमर्रा की जरूरत ही पूरी नहीं हो पा रही है और दिनोदिन महंगाई बढ़ती जा रही है। जिससे आम जनता ने परेशान होकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ में बड़ा ट्रेन हादसा: मालगाड़ी पलटने से पटरी से उतरे 50 डिब्बे, कई ट्रेन डायवर्ट

बता दें समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ महंगाई के खिलाफ एक रैली निकाली। जिसमें समाजिक संगठन, धार्मिक और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी भी शामिल हुए। पैदल निकाली गयी वाहन रैली भोपा पुल से होते हुए नवीन पेट्रोल पंप पर पहुंची। इस दौरान बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। उन्होंने जल्द ही बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की। समाजसेवक मनीष चौधरी ने कहा कि नोटबंदी के बाद कोरोना काल से ही आम आदमी की कमर टूटी हुई है और रोजगार कम हो गये हैं, जिससे बेरोजगारी और बुखमरी बढ़ी है।https://gknewslive.com

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *