मुजफ्फरनगर : यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गांव में दाल खाने से एक ही परिवार के 5 लोगों की अचानक हालत खराब हो गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिजनों का हालचाल जाना।
इलाज के दौरान बेटी निक्की की मौत
बता दें, पुलिस की पूछताछ में पता चला कि, पीड़ित परिजनों की जब तबियत खराब हुई थी, तभी उन्होंने पास के एक चिकित्सक से दवा लेकर खा ली थी, जिसके कुछ देर बाद हालात पहले से काफी बिगड़ गई, जिसके चलते सभी को आनन- फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान बेटी निक्की की मौत हो गई।
“इलाज चल रहे पीड़ितों की हालत में हुआ सुधार”
बेटी की मौत से डरे पीड़ित परिजनों को दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर उनका सही ढ़ंग से इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभासद प्रमोद पाल ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और कहा कि, अगर सही से उपचार किया गया होता तो शायद एक बेटी की जान बच गई होती। इसी के साथ ही उन्होंने इलाज चल रहे लोगों की हालत में सुधार बताया है।
यह भी पढ़ें: सपा नेता की कट गई जेब, अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कर रहे थे धरना