लखनऊ: LDA और RTI के नाम पर डराकर अनेक डॉक्टरों से अवैध वसूली का प्रयास करने का मामला गुरुवार को सामने आया. पीड़ित डॉक्टरों ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से गुहार लगाई. पीड़ित डॉक्टरों ने बताया कि आरटीआई एक्टिविस्ट के नाम पर ब्लैकमेल करने वाले शख्स ने उनसे 10-10 लाख रुपए की मांग की थी.

मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने सचिव को सौंप दी है. पीड़ित डाॅक्टरों ने अपनी शिकायत में बताया कि कैंट रोड स्थित पुराना किला निवासी शमीम अहमद उन लोगों के विरूद्ध लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं अन्य सरकारी विभागों की कार्रवाई के नाम पर डराकर ब्लैकमेल कर रहा है और जबरन धन वसूली की साजिश कर रहा है. इस क्रम में शमीम अहमद द्वारा प्राधिकरण में झूठी शिकायत करके प्रार्थीगण के अस्पतालों का ध्वस्तीकरण कराने की धमकियां दी जा रही हैं.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *