लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसमस्याओं के निस्तारण में अधिकारीयों द्वारा की जा रही लापरवाही से काफी खफा हैं। सीएम ने निचले स्तर पर शिकायतों के समाधान में लापरवाही को काफी गंभीरता से लिया है और नाराजगी जाहिर की है। लेकिन निर्देशों के बावजूद कई अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं कर रहे हैं। ऐसे में अब इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ: LDA और RTI के नाम पर डराकर डाॅक्टरों को किया जा रहा ब्लैकमेल

सीएम योगी के पास थाना-तहसील से लेकर शासन स्तर तक की रिपोर्ट है। सीएम दफ्तर ने आईजीआरएस और हेल्पलाइन की रैंकिंग में टॉप टेन अच्छा प्रदर्शन करने वाले और सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों की सूची तैयार की है। मुख्य सचिव डीएस मिश्रा की तरफ से खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों को प्रदर्शन ठीक करने के लिए पत्र भेजा जा रहा है। अगर कुछ समय में उन अधिकारियों ने अपने काम करने के तरीके में बदलाव नहीं किया तो, अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। आपको बता दें, फरियादियों की संतुष्टि ही अफसरों की परफार्मेंस तय करेगी और उसी के आधार पर उनकी ट्रांसफर और पोस्टिंग भी होगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *